Edited By Jyoti M, Updated: 01 Apr, 2025 10:52 AM

अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जुब्बल पुलिस ने हाल ही में कपिल राजटा के तस्करी गिरोह से जुड़े एक प्रमुख सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की सीमा के करीब स्थित पंजाब के जिला तरनतारन के सिधवां गांव...
हिमाचल डेस्क। अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जुब्बल पुलिस ने हाल ही में कपिल राजटा के तस्करी गिरोह से जुड़े एक प्रमुख सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की सीमा के करीब स्थित पंजाब के जिला तरनतारन के सिधवां गांव से गिरफ्तार हुआ। आरोपी की पहचान 42 वर्षीय बूटा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी चेतन चौहान की अगुवाई में यह गिरफ्तारी की। अब तक इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है।
इससे पहले, पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में कपिल राजटा समेत पंजाब के जिला फिरोजपुर के 3 और रोहड़ू के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बूटा सिंह ही वह व्यक्ति था, जिसने कुछ दिन पहले पकड़ी गई चिट्टे की खेप सप्लाई की थी। इस गिरफ्तार आरोपी पर चिट्टा तस्करी के आरोप पहले भी लग चुके हैं और वह गिरोह को नियमित रूप से चिट्टा सप्लाई करता था।
पुलिस ने बताया कि बूटा सिंह पाकिस्तान के तस्करों से चिट्टा सप्लाई करता था, लेकिन अब जांच यह भी की जा रही है कि क्या वह अकेला ही पाकिस्तान से चिट्टा खरीदता था या उसके आगे भी कोई अन्य सप्लायर था। पुलिस ने बूटा सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है और इस गिरोह के बाकी तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस का लक्ष्य इस पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करना है। इसके तहत पुलिस गिरोह से जुड़े सभी तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जता रही है, ताकि चिट्टा तस्करी के इस बड़े गिरोह का पूरी तरह से खात्मा किया जा सके।