Kullu: साथियों के साथ मनाली में घूमने आया श्रीलंका का पर्यटक हुआ घायल

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2024 01:02 PM

a sri lankan tourist who had come to visit manali with his friends got injured

पर्यटन स्थल मनाली घूमने आया श्रीलंका का पर्यटक जोगनी वाटर फाल के पास पांव फिसलने से घायल हो गया। इससे उसे हाथ और पांव में चोट आई है।

मनाली, (सोनू): पर्यटन स्थल मनाली घूमने आया श्रीलंका का पर्यटक जोगनी वाटर फाल के पास पांव फिसलने से घायल हो गया। इससे उसे हाथ और पांव में चोट आई है। घायल पर्यटक की पहचान बशिथा राणा सिंघे (24) निवासी श्रीलंका के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एडवेंचर टुअर आप्रेटर एसोसिएशन के सदस्य अपने आधुनिक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और रैस्क्यू अभियान शुरू किया।

एडवेंचर टुअर आप्रेटर एसोसिएशन के सचिव पिंटू ने बताया कि बचाव दल को दोपहर 3 बजे जानकारी मिली तो रैस्क्यू दल 40 मिनट में घटना स्थान पर पहुंच गया और पर्यटक को प्राथमिकी चिकित्सा सहायता दी। हालात स्थिर होने के बाद एम्बुलैंस से मनाली अस्पताल पहुंचाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया। एस. डी.एम. मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीलंका का पर्यटक अपने 7 साथियों के साथ जोगनी वाटर फाल की ओर घूमने गया था। पर्यटक पांव फिसलने से पहाड़ी में गिर गया, जिससे वह घायल हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!