Edited By Jyoti M, Updated: 08 Dec, 2024 03:13 PM
: बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार इस बस में 20 सवारियां बैठी थीं। जब एच.आर.टी.सी. की बस जोगिंद्रनगर बस अड्डे से मात्र 1 किलोमीटर पीछे थी तो उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई और बस चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पहाड़ी...
Mandi: बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
जोगिंद्रनगर, (विनोद): बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार इस बस में 20 सवारियां बैठी थीं। जब एच.आर.टी.सी. की बस जोगिंद्रनगर बस अड्डे से मात्र 1 किलोमीटर पीछे थी तो उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई और बस चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पहाड़ी से टकरा दिया जिसके कारण बस में बैठी सवारियों को हल्की- फुल्की चोटें आई मगर बह भाग्यशाली भी रहे चूंकि यदि बस दूसरी तरफ लगभग 200 मी. गहरी खाई की ओर सरकती तो बहुत बड़ा हादसा सामने आ सकता था।
जोगिंद्रनगर बस अड्डे के प्रभारी रमेश चंद ने कहा कि परिवहन निगम की तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पूरा विवरण इकट्ठा कर रही है। बैजनाथ बस डिपो के प्रबंधक नीतीश कुमार ने कहा कि बस का कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।