Edited By Kuldeep, Updated: 04 Feb, 2025 04:45 PM
ग्राम पंचायत करोट के गांव सरगूण लच्छो में तेंदुए ने एक घोड़े को अपना शिकार बना कर मार डाला।
सुजानपुर (निस) : ग्राम पंचायत करोट के गांव सरगूण लच्छो में तेंदुए ने एक घोड़े को अपना शिकार बना कर मार डाला। करोट पंचायत के उपप्रधान विकास राणा ने बताया कि सुभाष चंद पुत्र भदरी राम गांव कंडबाड़ी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा भेड़-बकरियां चराने के लिए करोट बीट के जंगल में आया है। उन्होंने बताया, सुभाष चंद अपनी भेड़-बकरियों के साथ 2 घोड़ियां व एक घोड़ा भी लाया था। रात को भेड़-बकरियां व दो घोड़ियां करोट बीट के जंगल में जहां उन्होंने ठहरने के लिए स्थान चिन्हित किया था वहां पहुंच गए लेकिन उनका एक घोड़ा वहां नहीं पहुंचा।
रात को ही सुभाष चंद ने करोट बीट के जंगल में घोड़े की तलाश की। कड़ी मशक्कत के बाद सुभाष चंद को उनका घोड़ा पनैलू नाले में मृत मिला। थाना प्रभारी सुजानपुर राकेश धीमान ने बताया कि पंचायत उपप्रधान विकास राणा द्वारा शिकायत करने पर मामला दर्ज करके कार्रवाई के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रात को अकेले घर से बाहर न निकलें और अपने पालतू पशुओं को अंधेरा होने से पहले उन्हें पशुशाला के भीतर बांध कर रखें।