Kullu: बखलयारा जंगल में देवदार का पेड़ काटते दबोचा वन काटू

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 05:36 PM

a forest cutter was caught cutting a pine tree in bakhaliyara forest

जिला कुल्लू में अवैध वन कटान और लकड़ी की तस्करी लगातार बढ़ रही है।

कुल्लू (धनी राम) : जिला कुल्लू में अवैध वन कटान और लकड़ी की तस्करी लगातार बढ़ रही है। गत रात्रि वन विभाग की टीम गश्त पर थी। इस दौरान सराज वन मंडल के तहत 33 बखलयारा जंगल में देवदार का पेड़ काटते हुए वन काटू को दबोचा गया। आरोपी की पहचान उत्तम चंद निवासी सरठी डाकघर जिभी के रूप में हुई है। वन विभाग ने देवदार की लकड़ी जब्त कर ली है। वन विभाग की टीम में वन खंड अधिकारी जिभी प्रशांत, वन रक्षक दिवांशु, अशोक कुमार व देवी दत्त शामिल थे।

डीएफओ सराज मनोज कुमार ने कहा कि वन काटू के खिलाफ डैमेज रिपोर्ट काटी गई है। वन काटु़ओं पर नुकेल कसने के लिए सभी बीट क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंंने कहा कि अगर फील्ड स्टाफ की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। उधर पर्यावरण प्रेमियों ने अवैध वन कटान को लेकर गहरी चिंता जताई है। उनके अनुसार इन दिनों घाटी के विभिन्न जंगलों में रात के अंधेरे में वन माफिया वनों का कटान कर रहा है, लेकिन संबंधित विभाग बेखबर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!