Kangra: दुर्घटना का शिकार होने से हुई त्रियुंड ट्रैक पर गए विदेशी पर्यटक की मौत

Edited By Kuldeep, Updated: 17 Feb, 2025 09:57 PM

a foreign tourist who went to triund trek died in an accident

त्रियुंड ट्रैकिंग को गए यूनाइटेड किंगडम के दो पर्यटकों में से एक की मौत हो गई।

धर्मशाला (विवेक): त्रियुंड ट्रैकिंग को गए यूनाइटेड किंगडम के दो पर्यटकों में से एक की मौत हो गई। दोनों ही पर्यटक त्रियुंड ट्रैकिंग के लिए गए थे, जोकि स्नोलाइन से ट्रैकिंग करते हुए थाथरी पहुंच गए थे। थाथरी से धर्मशाला वापिस आते समय एक पर्यटक दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो गया। इस संबंध में पर्यटकों ने धर्मशाला पुलिस को सूचित किया था। सोमवार को जब उन्हें रैस्क्यू कर धर्मशाला लाया जा रहा था तो एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थॉमस हैरी के रूप में हुई है, जबकि उसके घायल साथी रॉबर्ट जॉन एमर्टन का जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचार चल रहा है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार को पुलिस थाना धर्मशाला को दो विदेशी नागरिकों ने सूचना दी थी कि ट्रैकिंग के दौरान एक दुर्घटना घटित हुई है।

जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम को रैस्क्यू के लिए भेजा गया था तथा शाम को ही इनकी लोकेशन का पता चला था। रविवार रात और सोमवार को दिन में इन्हें सुरक्षित लाने के प्रयास किए गए, लेकिन दुर्भाग्यवश एक विदेशी की धर्मशाला पहुंचने तक मौत हो गई। धर्मशाला पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि ढांक से गिरने के कारण विदेशी घायल हुए थे।

दोनों ही विदेशी यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले हैं, जोकि टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। दो दिन पहले ही धर्मशाला पहुंचकर दोनों ट्रैकिंग के लिए गए थे। मृतक विदेशी का एक साथी घायल है, जिसका उपचार धर्मशाला अस्पताल में किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है कि दोनों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने पर लगाए गए प्रतिबंध का इन्हें ज्ञान नहीं था। धर्मशाला पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है तथा घायल विदेशी के स्वस्थ होने पर उनसे और जानकारी जुटाई जाएगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!