Edited By prashant sharma, Updated: 29 Jan, 2022 10:36 AM

निकटवर्ती क्षेत्र गुलेर में पुलिस ने एक राहगीर को शराब के साथ दबोचा है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना गुलेर में एक राहगीर सड़क पर जा रहा था।
हरिपुर (गगन) : निकटवर्ती क्षेत्र गुलेर में पुलिस ने एक राहगीर को शराब के साथ दबोचा है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना गुलेर में एक राहगीर सड़क पर जा रहा था। उसी समय जब वहां से पुलिस की गाड़ी गुजरी तो वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। जब पुलिस को उस पर संदेह हुआ तथा गाड़ी रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 बोतलें देसी शराब नागपुरी संतरा मार्का की बरामद की गई। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने खबर की पुष्टि की है।