Hamirpur: चिट्टे के खिलाफ 'मैगा वॉकथाॅन' से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के मुख्य सप्लायर सहित 5 लाेग गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2025 12:27 PM

5 people arrested including main supplier from jalandhar

हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ जारी जंग के बीच हमीरपुर जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाते हुए अब तक की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

हमीरपुर (अजय चौहान): हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ जारी जंग के बीच हमीरपुर जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाते हुए अब तक की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी बलवीर सिंह ठाकुर के कमान संभालते ही पुलिस ने एक ही दिन में चिट्टा (हैरोइन) माफिया की कमर तोड़ते हुए 3 अलग-अलग मामलों में मुख्य सप्लायर और एक बैंक अधिकारी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के नशा तस्करों और इसका सेवन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

हाेटल में दबिश देकर साथियाें संग दबाेचा मुख्य सप्लायर
पहले मामले में मट्टनसिद्ध स्थित एक निजी होटल में पुलिस ने दबिश देकर मुख्य सप्लायर पारस पुत्र परमजीत सिंह, निवासी पृथ्वी नगर, जालंधर, उसके साथी रोहित निवासी अजय सैंट्रल टाऊन, जालंधर और अंकुर शर्मा निवासी नादौन को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दूसरा मामले में प्रताप नगर वार्ड नंबर-40 के निवासी सूर्यांश पुत्र राकेश कुमार को 5.7 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया। तीसरे मामले में पुलिस ने एक बैंक अधिकारी गगनदीप पुत्र प्रीतम दोघली, निवासी बैरी, बड़सर को 6.84 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। 

मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी से पुलिस को मिली अहम कामयाबी 
पुलिस को सबसे बड़ी कामयाबी जालंधर निवासी मुख्य सप्लायर पारस की गिरफ्तारी से मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पारस ही वह मुख्य सरगना है जो हमीरपुर के अधिकांश युवाओं को चिट्टा सप्लाई करता था। उसके बैंक खातों में लाखों रुपए की ट्रांजैक्शन मिली है। मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस की पूछताछ में हमीरपुर के कई छोटे-बड़े तस्करों और नशा करने वालों के नाम सामने आ सकते हैं, जिस पर आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

बैंक अधिकारी को पारस ने सप्लाई किया था चिट्टा 
जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जालंधर निवासी मुख्य सप्लायर पारस और उसके साथियों ने बैंक अधिकारी गगनदीप को शुक्रवार दोपहर के दिन चिट्टा बेचा था। इसके उपरांत पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

एसपी बलवीर सिंह ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ मोर्चा 
महज एक हफ्ते पहले हमीरपुर के एसपी का कार्यभार संभालने वाले बलवीर सिंह ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बताया कि सभी 5 आरोपियों को एनडीपीएस  एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी ने स्पष्ट किया कि नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती से निपट रही है।

मैगा वॉकथाॅन से पहले पुलिस ने दिया बड़ा संदेश
बता दें कि हमीरपुर के ब्वाॅयज स्कूल ग्राऊंड में 16 दिसम्बर को चिट्टे के खिलाफ 'मैगा वॉकथाॅन' का आयोजन होना है, लेकिन इस आयोजन से 10 दिन पहले ही सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह और उनकी टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर यह साफ कर दिया है कि पुलिस न केवल जागरूकता फैला रही है, बल्कि धरातल पर नशा खत्म करने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!