Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jan, 2025 04:55 PM
जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने थाना दाड़लाघाट क्षेत्र में चिट्टा बरामद किया है।
अर्की (सुरेंद्र): जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने थाना दाड़लाघाट क्षेत्र में चिट्टा बरामद किया है। टीम को सूचना मिली थी कि बिलासपुर की तरफ से एक गाड़ी भराड़ीघाट की तरफ आ रही है जिसमें 2 व्यक्ति बैठे हैं, जो चिट्टा बेचने का काम करते हैं। उनके पास भारी मात्रा में चिट्टा मौजूद है।
इस सूचना पर टीम द्वारा नाकाबन्दी कर उपरोक्त गाड़ी को चैक किया तथा उसमें बैठे 2 युवकों हरीश कुमार व कुलवन्त सिंह से 5.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज किया गया है। अन्वेषण के दौरान वारदात में संलिप्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।