Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 10:34 PM

थाना परवाणु में अरुण शर्मा, निवासी गांव साम्बर, डाकघर कियार, तहसील ठियोग, जिला शिमला की शिकायत पर ऑनलाइन एप पर 4.90 लाख की ठगी का मामला दर्ज हुआ है।
परवाणू (विकास): थाना परवाणु में अरुण शर्मा, निवासी गांव साम्बर, डाकघर कियार, तहसील ठियोग, जिला शिमला की शिकायत पर ऑनलाइन एप पर 4.90 लाख की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्त्ता ने जनवरी माह में निजी सेकुरिटी लिमिटेड एप के माध्यम से यूपीआई आईडी से शेयर मार्कीट में 4,36,200 रुपए निवेश किए थे।
निवेश करने के बाद इसकी कुल राशि 10.88 लाख रुपये बन गई थी। 28 फरवरी को एप से रुपए निकाले, लेकिन पैसा इसके खाते में नहीं आया, फिर इन्होंने कम्पनी के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल किया, तो इन्हें 54 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा, जिस पर पैसे जमा कर दिए। बाद में इसे शक हुआ कि इनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। सोलन एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में मामला पंजीकृत करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।