Edited By Vijay, Updated: 22 Nov, 2024 11:31 AM
कुल्लू जिला की परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अधिकारी ने उसके बैंक खाते से 37 लाख रुपए और लॉकर से गहने निकाने का आराेप...
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): कुल्लू जिला की परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अधिकारी ने उसके बैंक खाते से 37 लाख रुपए और लॉकर से गहने निकाने का आराेप अपने पति और एसबीआई की कुल्लू और मंडी ब्रांच के बैंक प्रबंधकों पर लगाया है। जिला परियोजना अधिकारी कीशिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जिला परियोजना अधिकारी दमयंती ठाकुर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने मंडी जिले में एक संयुक्त बैंक खाता खोला था, जिसे अपनी पोस्टिंग के दौरान कुल्लू स्थानांतरित करवाया। यह खाता उन्होंने अपने पति विकास डोगरा के साथ सांझा किया था। शादी के बाद इस खाते में उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई जमा की और बैंक लॉकर में कीमती आभूषण भी रखे। आरोप है कि उनके पति ने बैंक प्रबंधकों की मदद से इस संयुक्त खाते को एकल खाते में बदल दिया। इसके बाद अलग-अलग तारीखाें को खाते से कुल 37,13,246 रुपए की निकासी कर ली और बैंक लॉकर से सारे आभूषण भी गायब कर दिए।
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में उनकी कोई सहमति नहीं ली गई और न ही कोई लिखित अनुमति दी गई। यह घटना तब प्रकाश में आई जब उन्होंने अपने खाते और लॉकर की स्थिति जांची। उधर, एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here