Edited By Vijay, Updated: 25 Jul, 2025 07:05 PM

पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 युवकाें 30.1 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम काे यह सफलता बलोह फोरलेन पर मलयावर लिंक रोड के समीप नाकाबंदी के दाैरान मिली है।
घुमारवीं (जम्वाल): पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 युवकाें 30.1 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम काे यह सफलता बलोह फोरलेन पर मलयावर लिंक रोड के समीप नाकाबंदी के दाैरान मिली है। जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस जब गश्त व नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी ले रही थी तो एक संदिग्ध वाहन को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार 3 युवकों से कुल 30.1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार (29) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव एवं डाकघर डावण तहसील बल्ह जिला मंडी, राज कुमार (25) पुत्र बृज लाल व लेख राज (25) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर कुमी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। आराेपियाें के खिलाफ थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। उन्हाेंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास नशे से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधियां नजर आती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।