Edited By Vijay, Updated: 07 Dec, 2025 01:41 PM

नशा माफिया के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अप्पर बदाह इलाके में दबिश देकर 3 युवकों को 23 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू (संजीव): नशा माफिया के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अप्पर बदाह इलाके में दबिश देकर 3 युवकों को 23 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली थी कि अप्पर बदाह स्थित एक रिहायशी मकान की दूसरी मंजिल पर नशीले पदार्थों की गतिविधि चल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। जिस कमरे में पुलिस ने छापा मारा वहां योग राज (28) पुत्र भगत सिंह, निवासी गांव खड़ाहन, डाकघर हुरला व तहसील भुन्तर बतौर किरायेदार रह रहा था। मौके पर योग राज के साथ 2 अन्य युवक सन्नी दयोल (22) पुत्र बेली राम निवासी गांव परवाड़ी, डाकघर तुंग व तहसील बंजार और तुषार (24) पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार निवासी गांव शाड़ावाईं व डाकघर भुन्तर भी मौजूद थे।
पुलिस ने जब तलाशी ली ताे कमरे से 23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर टीम ने तीनाें आराेपियाें काे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा बरामद नशीले पदार्थ के स्रोत, सप्लाई चेन और नैटवर्क की पहचान करने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस नैटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू मदन काैशल ने की है।