Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 11:07 PM
देश में दवाइयों के 111 सैंपल फेल होने के बाद वैक्सीन के भी 3 सैंपल फेल हुए हैं। फेल हुए तीनों सैंपल रैबीज वैक्सीन के हैं। ये सैंपल जांच के लिए सैंट्रल ड्रग्स (सीडीएल) कसौली में आए थे।
सोलन (ब्यूरो): देश में दवाइयों के 111 सैंपल फेल होने के बाद वैक्सीन के भी 3 सैंपल फेल हुए हैं। फेल हुए तीनों सैंपल रैबीज वैक्सीन के हैं। ये सैंपल जांच के लिए सैंट्रल ड्रग्स (सीडीएल) कसौली में आए थे। परीक्षण में ये तीनों सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। इस वर्ष देश में बनी वैक्सीन के 8 सैंपल फेल हो चुके हैं। इनमें टिटनैस टॉक्साइड के 4 और रैबीज एंटी सीरम के एक सैंपल के साथ अब रैबीज वैक्सीन के भी 3 सैंपल फेल हो गए हैं। रैबीज वैक्सीन का इस्तेमाल कुत्ते व जानवरों के काटने से फैलने वाली रैबीज को रोकने के लिए होता है। सीडीएल कसौली ने अपनी वैबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध की है, वहीं इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्रालय को भी भेज दी है।
यहां पर विदित रहे कि देश में बनने वाली सभी वैक्सीन की जांच सीडीएल कसौली में होती है। सैंपल पास होने के बाद ही वैक्सीन बाजार में उतरती है। इसमें ज्यादातर वैक्सीन दूसरे देशों को भी निर्यात होती हैं। कोराेना के वैक्सीन की जांच भी इसी प्रयोगशाला में हुई है। ऐसा नहीं है कि इस वैक्सीन के सभी सैंपल पास हुए हैं। वर्ष 2020 में कोरोना वैक्सीन के 2, 2022 में कोरोना वैक्सीन के 3 तथा वर्ष 2023 में काेराेना वैक्सीन का भी एक सैंपल फेल हो चुका है।