Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 09:38 PM

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोट सिद्ध में गुरुवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।
दियोटसिद्ध (सुभाष): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोट सिद्ध में गुरुवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम राजेंद्र गौतम ने बताया कि गुरुवार को हुई चढ़ावे की गणना में श्रद्धालुओं ने बाबा की सेवा में 25 लाख 61 हजार 415 नकद, 6 ग्राम 720 मिलीग्राम सोना, 380 ग्राम 410 मिलीग्राम चांदी तथा विदेशी मुद्रा के रूप में यूएसए के 158 डॉलर अर्पित किए। इसके साथ ही 18 बकरों की नीलामी से 44 हजार 800 रुपए की अतिरिक्त आय मंदिर न्यास को प्राप्त हुई।