Edited By Vijay, Updated: 03 Dec, 2024 04:43 PM
धर्मपुर पुलिस ने हरियाणा के 2 युवकों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलंकी निवासी गांव सुलतानपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस थाना धर्मपुर में....
सोलन (अमित): धर्मपुर पुलिस ने हरियाणा के 2 युवकों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलंकी निवासी गांव सुलतानपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह रात के समय किसान ढाबा सनवारा में ड्यूटी पर मौजूद था। इस दौरान ढाबे में कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान रात को सवा 1 बजे 3 व्यक्ति आए व चिकन का रेट पूछा। इस पर उसने चिकन का रेट 350 रुपए प्रतिकिलो बताया।
उसके बाद तीनों व्यक्ति उससे व ढाबा मालकिन से बहसबाजी करने लग पड़े। शोर सुनकर ढाबा मालिक भी वहां पर आ गए। इसी दाैरान तीनों व्यक्तियों ने अपनी कार से डंडे निकाले और उनसे मारपीट की। एक व्यक्ति ने ढाबा मालिक के सिर पर डंडे से वार किए, जिससे उनके सिर पर काफी चोटें आई हैं। मारपीट के बाद तीनों आरोपी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया।
मेडिकल जांच दौरान ढाबा मालिक को लगी चोटों को चिकित्सकों ने गम्भीर व जानलेवा बताया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अब 2 आरोपियों आशीष (31) निवासी हरियाणा व अंकुश सैनी (25) निवासी हरियाणा को हरियाणा के नारायणगढ़ जिला से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकाॅर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here