Edited By Jyoti M, Updated: 10 Apr, 2025 12:50 PM

नगर निगम मंडी की टीम द्वारा दीवारों पर बिना अनुमति पोस्टर लगाने पर 2 लोगों का एक-एक हजार रुपए का चालान काटा गया है। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने बताया कि बुधवार को नगर निगम की टीम ने शहर में सफाई व्यवस्था को जांचा और इसके साथ-साथ 15...
मंडी, (नीलम) : नगर निगम मंडी की टीम द्वारा दीवारों पर बिना अनुमति पोस्टर लगाने पर 2 लोगों का एक-एक हजार रुपए का चालान काटा गया है। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने बताया कि बुधवार को नगर निगम की टीम ने शहर में सफाई व्यवस्था को जांचा और इसके साथ-साथ 15 अप्रैल को होने वाले हिमाचल दिवस की तैयारियों को लेकर घंटाघर की साफ-सफाई के साथ-साथ गांधी पार्क की सफाई कर छोटी-मोटी रिपेयर का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
इसी दौरान पाया गया कि कुछ लोगों द्वारा अनधिकृत तरीके से अपने पोस्टर दीवारों पर चिपका दिए गए थे। इसी के साथ पोस्टर लगाने वाले एक व्यक्ति को कुल्लू से बुलाया गया है जिसने सुबह आयुक्त कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। इसके अलावा एक व्यक्ति ने टीम के साथ संपर्क होने के उपरांत अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था, उसे भी नगर निगम की टीम द्वारा ट्रेस किया जा रहा है।