Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2024 06:03 PM

बरोटीवाला थाना के तहत इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरेन्द्र कुमार निवासी सोतवाला नानकपुर, कालका व प्रशांत निवासी बरोटीवाला, बद्दी के रूप में हुई है।
बरोटीवाला (ठाकुर): बरोटीवाला थाना के तहत इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरेन्द्र कुमार निवासी सोतवाला नानकपुर, कालका व प्रशांत निवासी बरोटीवाला, बद्दी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया सामान भी रिकवर कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।