Edited By Vijay, Updated: 11 Nov, 2022 11:55 PM

मतदान से पूर्व संध्या पर कांगड़ा जिला में पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ी। पहले मामले में बैजनाथ के चौबीन चौक पर एक मिठाई की दुकान से चुनाव आयोग व पुलिस बल ने एक शिकायत मिलने के बाद 14 लाख की नकदी बरामद कर उसे सीज कर दिया है।
बैजनाथ/नगरोटा बगवां (गौरव/ब्यूरो): मतदान से पूर्व संध्या पर कांगड़ा जिला में पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ी। पहले मामले में बैजनाथ के चौबीन चौक पर एक मिठाई की दुकान से चुनाव आयोग व पुलिस बल ने एक शिकायत मिलने के बाद 14 लाख की नकदी बरामद कर उसे सीज कर दिया है। वहीं नगरोटा बगवां में भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में खूब हंगामा हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर आ गए। इस दौरान एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
दूसरी तरफ बैजनाथ के चौबीन चौक में भी धक्का-मुक्की हुई। इस घटना के बाद निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि एक दुकान से 14 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ईसीआई नियमों के तहत 10 हजार से ऊपर पैसा नहीं निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मामला दर्ज किया जाएगा व बरामद हुई राशि को धीरा स्थित ट्रेजरी में जमा करवाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here