Kullu: मनाली में 1000 महिलाओं ने नाटी डाल मचाया धमाल

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Jan, 2025 05:00 PM

1000 women danced and created a sensation in manali

विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को मनाली के माल रोड पर महिला मंडलों की महानाटी कार्निवाल के आकर्षण का केंद्र रही।

मनाली (सोनू): विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को मनाली के माल रोड पर महिला मंडलों की महानाटी कार्निवाल के आकर्षण का केंद्र रही। लगभग 1000 महिलाओं ने ताल से ताल मिलाकर नाटी डाली। लगभग सवा घंटा महिलाओं ने माल रोड पर धमाल मचाया। पर्यटक भी महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाने पर मजबूर हो गए।
महानाटी के दौरान माल रोड पर्यटकों से भर गया। कुल्लवी गानों पर महिलाओं ने महानाटी में प्रतिभा दिखाई। हालांकि 23 जनवरी को दाएं तट की महिलाओं की महानाटी देखने के बाद ही पता चलेगा कि विजेता टीम कौन होगी, लेकिन आज वाम तट की महिलाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कार्निवाल में इस बार 276 महिला मंडलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिलाओं को मिलने वाली राशि 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने की घोषणा की है। महानाटी में विधायक भुवनेश्वर गौड़ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तथा उन्होंने महिलाओं के साथ नाटी डालकर उनका हौसला बढ़ाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!