JNV ठियोग स्कूल के 10 विद्यार्थियों को उल्टियां-दस्त, जानिए पूरा मामला!

Edited By Ekta, Updated: 21 Jul, 2019 02:36 PM

10 student of jnv theog school vomit diarrhea

जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) ठियोग के विद्यार्थियों के अचानक बीमार होने से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आनन-फानन में बच्चों को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय की मेस के खाने की जांच की...

शिमला (सुरेश): जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) ठियोग के विद्यार्थियों के अचानक बीमार होने से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आनन-फानन में बच्चों को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय की मेस के खाने की जांच की और आईपीएच विभाग की ओर से भी पानी के सैंपल लिए गए। बीमार होने वाले अधिकतर बच्चे 15 साल से कम आयु के हैं। आईपीएच विभाग ने ओड नाले से पानी को लिफ्ट कर सप्लाई दी है। स्कूल में छठी से 12वीं कक्षा तक 500 बच्चे हैं। 

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जेएनवी के कुछ बच्चों की तबीयत खराब हो गई। एक के बाद एक बच्चा उल्टियां करने लगा। ठियोग के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ टेक्टा से जब हमने इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम ने स्कूल का दौरा किया। साथ ही पानी और खाने के सैम्पल लिए। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर बरसात के महीने में ये दिक्कत बच्चों को आ जाती है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने बच्चों को एडमिट किया और बाद में उन्हें घर भेज दिया गया। आपको बता दें कि स्कूल में हुई इस घटना से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया लेकिन पानी और खाने के मामले में लिए सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों के बीमार होने की सच्चाई सामने आ पाएगी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!