Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2022 05:46 PM

जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बहडाला बाजार में अचानक निकल आए करीब 10 फुट लंबे अजगर ने जमकर दहशत मचाई। दरअसल चंडीगढ़-धर्मशाला नैशनल हाईवे को पार करते समय यह अजगर एक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसके बाद यह करीब 4 घंटे तक स्थानीय बाजार में एक...
ऊना (अमित): जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बहडाला बाजार में अचानक निकल आए करीब 10 फुट लंबे अजगर ने जमकर दहशत मचाई। दरअसल चंडीगढ़-धर्मशाला नैशनल हाईवे को पार करते समय यह अजगर एक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसके बाद यह करीब 4 घंटे तक स्थानीय बाजार में एक मेडिकल स्टोर के बाहर बैठा रहा। सुबह सवेरे हुई इस घटना के चलते लोगों का हुजूम इस अजगर को देखने के लिए उमड़ पड़ा। काफी देर तक लोगों ने इस अजगर को वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन वह उसे नहीं हटा पाए। अंततः मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर एक बोरी में कैद किया और बाद में उसे जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here