Edited By Rahul Singh, Updated: 25 Aug, 2024 02:33 PM
शिमला-कालका रेलवे मार्ग पर 25 से 30 अगस्त तक 1 स्पैशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में सामान ढोने के लिए भी कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा आवश्यक कार्यों के लिए आगामी सप्ताह तक रेलवे अधिकारियों की मूवमैंट इस रूट पर होनी है, जिसके चलते...
शिमला,(अभिषेक): शिमला-कालका रेलवे मार्ग पर 25 से 30 अगस्त तक 1 स्पैशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में सामान ढोने के लिए भी कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा आवश्यक कार्यों के लिए आगामी सप्ताह तक रेलवे अधिकारियों की मूवमैंट इस रूट पर होनी है, जिसके चलते स्पैशल ट्रेन चलाई जा रही है।
यह ट्रेन कालका से सुबह 9 बजे चलेगी और दोपहर 12.45 बजे शिमला पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन शाम को 7 बजे शिमला से कालका के लिए रवाना होगी और रात साढ़े 11 बजे कालका पहुंचेगी। इसके अलावा शिमला-कालका रेल मार्ग पर पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए ट्रायल का दौर शनिवार को भी जारी रहा।
शनिवार को ट्रायल शिमला व बड़ोग के बीच हुआ। इस दौरान एमरजैंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस के अलावा स्पीड को लेकर ट्रायल हुआ। ट्रेन 27 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई। यह ट्रायल आगामी कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा।