कबड्डी विश्व कप खेलेगी चुराह की चम्पा, भारतीय टीम में हुआ चयन, दिल्ली में धमाके के बाद हिमाचल भी अलर्ट पर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Nov, 2025 11:11 PM

himachal top 10 news

पहली बार विश्व कप जीतकर अपने घर हिमाचल आएंगी रेणुका ठाकुर, हिमाचल में ठंडी हो रही रातें, जमने लगे जलस्त्रोत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल डैस्क:  दूसरे महिला कबड्डी विश्व कप में आकांक्षी उपमंडल चुराह की बेटी चंपा ठाकुर अब भरतीय जर्सी में नजर आएगी। बेहतर प्रदर्शन के बलबूते चम्पा का चयन भरतीय महिला टीम के लिए हो गया। दिल्ली में किले के समीप सोमवार को हुए धमाके के बाद प्रदेश में भी सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही एहतियातन तौर पर हिमाचल पुलिस अलर्ट पर है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Chamba: कबड्डी विश्व कप खेलेगी चुराह की चम्पा, भारतीय टीम में हुआ चयन
दूसरे महिला कबड्डी विश्व कप में आकांक्षी उपमंडल चुराह की बेटी चंपा ठाकुर अब भरतीय जर्सी में नजर आएगी। बेहतर प्रदर्शन के बलबूते चम्पा का चयन भरतीय महिला टीम के लिए हो गया।

Shimla: दिल्ली में धमाके के बाद हिमाचल भी अलर्ट पर
दिल्ली में किले के समीप सोमवार को हुए धमाके के बाद प्रदेश में भी सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही एहतियातन तौर पर हिमाचल पुलिस अलर्ट पर है।

Shimla: स्मार्ट फोन से घर बैठे अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे पैंशन भोगी
पैंशन एवं पैंशन भोगी कल्याण विभाग कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैंशन मंत्रालय द्वारा आगामी 30 नवम्बर तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 आयोजित करेगा।

विमल नेगी मौत मामला: एसपी शिमला की दायर अपील पर सुनवाई 16 दिसम्बर को
प्रदेश हाईकोर्ट में विमल नेगी मौत से जुड़े मामले में एसपी शिमला संजीव गांधी द्वारा दायर अपील दायर करने की अनुमति से जुड़े आवेदन पर अगली सुनवाई 16 दिसम्बर को होगी।

Shimla: चौथे बजट की तैयारियों में जुटे CM सुक्खू, 7 प्राथमिकताओं पर रहेगा फोकस
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगामी वित्तीय वर्ष, 2026-27 के बजट की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। इस बार बजट में 7 प्राथमिकताओं शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पर्यटन, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण तथा डाटा स्टोरेज को तरजीह दी जा सकती है।

Himachal: विधायक हंसराज ने अग्रिम जमानत के लिए चम्बा कोर्ट में दी अर्जी
युवती के यौन शोषण मामले में आरोपी चुराह के विधायक डा. हंसराज ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगा दी है। सोमवार को विधायक ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के माध्यम से जमानत की अर्जी दाखिल की।

Shimla: सचिवालय स्तर पर निचले स्तर के अधिकारी व कर्मचारी बदले
हिमाचल प्रदेश सचिवालय में निचले स्तर पर अधिकारी एवं कर्मचारी बदले गए हैं। इसके तहत 4 अनुभाग अधिकारियों को तब्दील किया गया है, जिसमें से 2 को पदोन्नति के आधार पर बदला गया है।

Himachal: बंजार में भीषण अग्निकांड में 16 घर राख, 5 करोड़ का नुक्सान
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के ग्राम पंचायत नोहंडा के गांव झनियार में सोमवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड में करीब 16 घर राख के ढेर में तबदील हो गए जबकि 2 मंदिर भी आग की भेंट चढ़ गए।

Shimla: आंगनबाड़ी केंद्रों में न्यूट्रीशन स्केल को लेकर नए आदेश जारी, वर्कर्ज असमंजस में
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाने वाले न्यूट्रीशन स्केल को लेकर विभाग की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं, जिस पर आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज संघ ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

Shimla: शिकार के दौरान फायरिंग में युवक घायल, कार से डबल बैरल गन व कारतूस बरामद
नावर क्षेत्र के कड़ीवन में शिकार के दौरान कथित फायरिंग में एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार टिक्कर तहसील के कड़ीवन निवासी शिकायतकर्त्ता मीणा राम (53) ने बताया कि बीते रविवार शाम करीब 4.45 बजे गांव के ही थिस्सू राम ने फोन कर सूचना दी कि लक्की
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!