Edited By Vijay, Updated: 16 Jul, 2025 02:53 PM

जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भुंतर पुलित थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू (संजीव): जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भुंतर पुलित थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 895 ग्राम चरस बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब भुंतर क्षेत्र में बडा भूईन फोरलेन मार्ग पर गश्त कर रही थी ताे इस दौरान रेन शैल्टर के पास माैजूद एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिसके चलते उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 895 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रमेश खडका (28) पुत्र भोपेन्द्ररा खडका निवासी गांव तामारी, डाकघर महत, तहसील खावन्गवगर व जिला रूकम पूर्वा (नेपाल) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह जिला कुल्लू के मणिकर्ण क्षेत्र में रह रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भुंतर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नशे की खेप को कहां से लाने और कहां पहुंचाने की योजना थी, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां ठिकाने लगाया जाना था।
जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस तरह के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इस बात की गहराई से जांच की जा रही है कि वह नशे के इस कारोबार में अकेला है या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।