Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 09:56 PM

हिमाचल में मानसून लगातार कहर बरसा रहा है। वीरवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा और आने वाले दिनों में इसके और अधिक भीषण होने की चेतावनी दी गई है।
शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून लगातार कहर बरसा रहा है। वीरवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा और आने वाले दिनों में इसके और अधिक भीषण होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी 18 जुलाई तक प्रदेश के 9 जिलों चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सिरमौर, सोलन, शिमला और मंडी में अचानक बाढ़ की आशंका जताई है। इसके साथ ही कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट घोषित किया है। इससे पहले 20 जुलाई को बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट रहेगा। प्रदेश में 19 जुलाई को भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। हालांकि इस दिन के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है।