Edited By Vijay, Updated: 13 Dec, 2024 12:22 PM
वर्ल्ड बैंक प्रोजैक्ट के तहत राजधानी शिमला को 24 घंटे पानी देने की योजना पर काम जोरों पर है। वीरवार को वर्ल्ड बैंक की विशेषज्ञ टीम ने जल प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों के साथ ढली स्टोरेज टैंक का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
शिमला (वंदना): वर्ल्ड बैंक प्रोजैक्ट के तहत राजधानी शिमला को 24 घंटे पानी देने की योजना पर काम जोरों पर है। वीरवार को वर्ल्ड बैंक की विशेषज्ञ टीम ने जल प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों के साथ ढली स्टोरेज टैंक का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। योजना के तहत डैमो जोन वार्डों में पेयजल लाइनों का नैटवर्क भी बिछा दिया गया है। 24 घंटे पानी देने की योजना के तहत लो प्रैशर की समस्या भी खत्म होगी क्योंकि पेयजल लाइनों में हाई प्रैशर वाल्व लगाए गए हैं।
सतलुज नदी से शिमला के लिए पानी लिफ्ट करने वाले प्रोजैक्ट के तहत ढली में 10 एमएलडी पानी स्टोर करने के लिए जल भंडारण टैंक का निर्माण किया गया है। जल प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों ने टीम को अवगत करवाया कि शकरोड़ी से शिमला तक पेयजल लाइनें बिछाई गई हैं, जिसका कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, मई 2025 से शिमला को यहां से जलापूर्ति शुरू करने का लक्ष्य भी रखा गया है। वहीं पीटरहॉफ में भी 7 एमएलडी पानी स्टोर करने के लिए टैंक का निर्माण किया गया है।
टीम ने शहर के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का भी दौरा कर अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। वहीं शहर में लैफ्ट आऊट क्षेत्रों को भी सीवरेज सुविधा के साथ जोड़ने को कहा है। वर्ल्ड बैंक की टीम हर दिन फील्ड में जाकर प्रोजैक्ट की प्रगति का निरीक्षण कर रही है। टीम ने जल प्रबंधन कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वे तय समयसीमा में काम पूरा करे ताकि शिमला के निवासियों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिल सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here