शहीद सुधीर वालिया के परिजनों ने प्रशासन को लौटाए मैडल, जानिए क्या है वजह

Edited By Vijay, Updated: 07 Aug, 2019 09:32 PM

woman in sdm office

शहीद मेजर सुधीर वालिया को सम्मान न मिलने तथा आग्रह करने के बावजूद किसी प्रकार की कोई प्रतिमा स्थापित न करने पर बिफरे शहीद के परिजनों ने पालमपुर में एस.डी.एम. पंकज शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उनके परिजन इतने भावुक हो गए कि उन्होंने वे मैडल, जो शहीद...

पालमपुर (प्रवीण): शहीद मेजर सुधीर वालिया को सम्मान न मिलने तथा आग्रह करने के बावजूद किसी प्रकार की कोई प्रतिमा स्थापित न करने पर बिफरे शहीद के परिजनों ने पालमपुर में एस.डी.एम. पंकज शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उनके परिजन इतने भावुक हो गए कि उन्होंने वे मैडल, जो शहीद को उनकी बहादुरी पर मिले थे, एस.डी.एम. को लौटा दिए। परिजनों का आरोप है कि  मेजर सुधीर वालिया को 20 साल शहीद हुए हो चुके हैं लेकिन उन्हें किसी भी कार्यक्रम में न तो आमंत्रित किया जाता है और न ही उन्हें वह सम्मान प्रशासन द्वारा दिया जाता है जो एक शहीद के परिवार को मिलना चाहिए।
PunjabKesari, SDM Office Image

बुजुर्ग होने के कारण द्रास नहीं जा सकते परिजन

उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा कारगिल दिवस तथा अन्य शहीद दिवस के अवसर पर भी उनकी अनदेखी की जाती है जबकि द्रास से उन्हें हर बार आने के लिए आमंत्रित किया जाता है लेकिन बुजुर्ग होने के कारण उनका वहां पर जाना नहीं हो पाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य शहीद के परिजनों को जो प्रशासन द्वारा समय-समय पर सम्मान दिया जाता है, उसमें उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।
PunjabKesari, Medal Image

आज दिन तक नहीं लगाई गई शहीद की प्रतिमा

शहीद के परिजनों का कहना है कि काफी समय पहले उन्होंने शहीद सुधीर वालिया की प्रतिमा लगाने की सिफारिश की थी तथा इस विषय पर प्रतिवेदन भी प्रशासन के समक्ष किया गया था लेकिन आज तक प्रतिमा लगना तो दूर उस विषय पर कभी भी शहीद के परिजनों को विश्वास में नहीं लिया गया और न ही उन्हें इस विषय में क्या कार्य हुआ है, इसकी प्रोगै्रस बताई गई।

एस.डी.एम. ने आग्रह कर वापस किए मैडल

इस दौरान एस.डी.एम. पंकज शर्मा ने बहुत आग्रह के बाद उन्हें उनके मैडल इज्जत के साथ वापस किए तथा कहा कि यह इस क्षेत्र का गौरव है तथा जो भी ठेस उनके परिवार को लगी है, उसके लिए उन्होंने प्रशासन की ओर से परिजनों से गलती सुधारने की बात कही। इस दौरान शहीद के पिता रूलिया राम वालिया, बहन आशा वालिया, भाभी सिमरन वालिया, जीजा प्रवीण आहलुवालिया, राजीव जंवाल, कमल सूद, पंचायत प्रधान अजय शर्मा तथा प्रीतम कुमार उपस्थित रहे।

कौन थे मेजर सुधीर वालिया

मेजर सुधीर वालिया कारगिल के युद्ध में भी अपना शौर्य दिखा चुके थे तथा उनके साथियों ने उनको बहादुरी के लिए रैंबो नाम दिया था। वह 29 अगस्त, 1999 को कुपवाड़ा के जंगलों में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। 9 साल की आर्मी सर्विस में उन्होंने 15 मैडल प्राप्त किए थे। श्रीलंका में उन्हें शांति दूत के रूप में भी पुकारा जाता था। पेंटागन में 70 देशों के प्रतिनिधि गए थे, उसमें भारत की ओर से उन्होंने टॉप किया था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने 2 बार लगातार सेना मैडल प्राप्त किया था।

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि पूर्व में यह कार्य क्यों नहीं हो सका, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन एक शहीद को सम्मान मिलना चाहिए तथा अगर उनके परिजन इस प्रकार की कोई चाहत रखते हैं तो इस विषय पर बात की जाएगी। जो भी संभव होगा, कार्य किया जाएगा।

सरकार के समक्ष उठाया जाएगा मामला : एस.डी.एम.

एस.डी.एम. पालमपुर पंकज शर्मा ने बताय कि इस विषय को लेकर शहीद के परिजन उनके कार्यालय में आए थे तथा उनकी मांग प्रतिमा को लगाने की थी। इस विषय को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा तथा शहीद परिवारों का मान-सम्मान बना रहे, इसके लिए कार्य किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!