Edited By Jyoti M, Updated: 02 Mar, 2025 04:08 PM

किन्नौर जिले के निगुलसारी के समीप ओल्ड बस एक्सीडेंट प्वाइंट पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां पहाड़ी से सड़क मार्ग पर गिरने वाले भारी पत्थरों को पार करते वक्त एक महिला लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हिमाचल डेस्क। किन्नौर जिले के निगुलसारी के समीप ओल्ड बस एक्सीडेंट प्वाइंट पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां पहाड़ी से सड़क मार्ग पर गिरने वाले भारी पत्थरों को पार करते वक्त एक महिला लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और कुछ स्थानीय युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना महिला की जान बचाने के लिए दिलेरी दिखाई।
महिला नेपाल मूल की बताई जा रही है। बताया जाता है कि जैसे ही महिला खाई में गिरी, आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय युवकों ने पुलिस की मदद से महिला को बचाने के लिए साहसिक कदम उठाए। ये युवक अपनी जान की परवाह किए बिना रस्सियों की मदद से खाई में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित रूप से खाई से बाहर निकाला।
इस दौरान महिला का काफी खून बह रहा था, लेकिन युवकों ने बिना किसी डर के उसे बाहर निकालने की पूरी कोशिश की। यह दृश्य देख घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग युवकों की बहादुरी की सराहना करने लगे। महिला को खाई से निकालने के बाद उसे सड़क मार्ग पर पहुंचाया गया और तुरंत रामपुर अस्पताल के लिए रवाना किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने महिला का उपचार शुरू किया।