Shimla: नैशनल हाईवे पर महिला ने शराब के नशे में किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jan, 2026 08:40 PM

woman created ruckus while under the influence of alcohol

शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में रविवार दोपहर उस वक्त अफरा–तफरी मच गई, जब नेपाली मूल की एक महिला ने शराब के नशे में बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया।

रोहड़ू (बशनाट): शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में रविवार दोपहर उस वक्त अफरा–तफरी मच गई, जब नेपाली मूल की एक महिला ने शराब के नशे में बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। घटना कोटखाई के शवाला क्षेत्र की है, जहां नैशनल हाईवे-705 (हाटकोटी-ठियोग) पर महिला की हरकतों के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला नशे की हालत में थी और सड़क से गुजरने वाले वाहनों और स्थानीय लोगों को रोककर उनसे उलझ रही थी। उसने सरेआम गालियां देना शुरू कर दिया, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर और स्थानीय लोग असहज हो गए। महिला के इस हंगामे के कारण नैशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

सड़क पर स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत कोटखाई पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला को शांत कराने के प्रयास के बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर थाना कोटखाई ले गई। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि महिला नशे की हालत में थी। सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और हंगामा करने के आरोप में महिला के खिलाफ कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!