Edited By Jyoti M, Updated: 07 Jan, 2025 12:15 PM
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस बार विंटर कार्निवल के तहत "मिस शिमला" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुमारसैन की विभा नेगी ने मिस शिमला का खिताब अपने नाम किया। फर्स्ट रनरअप का खिताब शिमला की गुनगुन पाहवा को मिला, जबकि चौपाल...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस बार विंटर कार्निवल के तहत "मिस शिमला" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुमारसैन की विभा नेगी ने मिस शिमला का खिताब अपने नाम किया। फर्स्ट रनरअप का खिताब शिमला की गुनगुन पाहवा को मिला, जबकि चौपाल की नेहा ठाकुर सेकेंड रनरअप रहीं।
प्रतियोगिता में शिमला की 20 युवतियों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित शुरुआती राउंड के बाद 10 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। सोमवार को फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। खराब मौसम के कारण यह आयोजन रिज मैदान की जगह गेयटी थियेटर के बहुउद्देशीय हॉल में किया गया।
तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता
सोमवार शाम 7 बजे शुरू हुए फिनाले में टॉप 10 प्रतिभागियों ने रैंपवॉक और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान तीन राउंड आयोजित किए गए। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया, जबकि दूसरे राउंड में उनके सवाल-जवाब के जरिए बुद्धिमता और आत्मविश्वास को परखा गया। तीसरे और आखिरी राउंड में प्रतिभागियों ने रैंपवॉक के जरिए अपनी उपस्थिति और आकर्षक व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।
विजेताओं का सम्मान
मिस शिमला 1995 दीपाली धौल, पूर्व मिस शिमला 2005 शेरी मेहता और पटकथा लेखक विवेक मोहन ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल और आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने कार्यक्रम की सराहना की।
बता दें कि सोमवार को बारिश के बाद शहर में ठंड बढ़ गई है बावजूद इसके रिज मैदान पर भारी संख्या में दर्शक विंटर कार्निवल देखने के लिए आए थे। लोगों का कहना है कि शिमला का विंटर कार्निवल इस बार मिस शिमला प्रतियोगिता के कारण और भी खास हो गया। इस आयोजन ने शिमला की प्रतिभाशाली युवतियों को अपनी कला और आत्मविश्वास दिखाने का बेहतरीन मंच दिया।