Edited By Vijay, Updated: 12 Oct, 2025 07:16 PM

नगर परिषद सुंदरनगर के सलाह वार्ड के तहत डढयाल गांव में देर शाम एक कार टूटे पुल को पार करते हुए खड्ड में जा गिरी और पलट गई।
सुंदरनगर (सोढी) : नगर परिषद सुंदरनगर के सलाह वार्ड के तहत डढयाल गांव में देर शाम एक कार टूटे पुल को पार करते हुए खड्ड में जा गिरी और पलट गई। हादसे में कार सवार 4 युवकों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कार को काफी नुक्सान पहुंचा है। वार्ड पार्षद शिव सिंह सेन ने बताया कि जिस टूटे पुल को पार करते हुए कार गिरी, वह काफी समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन बार-बार कहने पर भी नगर परिषद प्रबंधन इसकी मुरम्मत नहीं करवा रहा था, जिसके कारण आज यहां हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और सवारों को चोटें आई हैं। हादसे को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।