Edited By Vijay, Updated: 17 Nov, 2019 11:25 PM

चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की एक छात्रा को प्रताडि़त करने के सामने आए मामले में कृषि विवि प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर यह मामला अब कृषि विवि के कुलाधिपति व प्रदेश के राज्यपाल के दरबार में पहुंच गया...
पालमपुर (मुनीष): चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की एक छात्रा को प्रताडि़त करने के सामने आए मामले में कृषि विवि प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर यह मामला अब कृषि विवि के कुलाधिपति व प्रदेश के राज्यपाल के दरबार में पहुंच गया है। राज्यपाल ने इस मामले पर जांच करने तथा उक्त छात्रा को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी इस मामले को लेकर विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी इस संबंध में प्रदेश के राज्यपाल से पालमपुर में मुलाकात कर कृषि विवि की स्थिति बारे जानकारी दी है।
छात्रा ने न्याय की लगाई गुहार
पीएचडी कर रही उक्त छात्रा ने रविवार को पालमपुर में राज्यपाल के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान उक्त छात्रा रो पड़ी और न्याय की गुहार लगाने की मांग की। राज्यपाल ने उसकी बात को सुना और उसे इस संबंध में जांच करवाने का आश्वासन दिया। इसी बीच उक्त छात्रा ने पुलिस से भी अपनी सुरक्षा की मांग की है। छात्रा के राज्यपाल से मुलाकात के बाद बताया कि उसे अब खतरा महसूस हो रहा है, ऐसे में उसे सुरक्षा की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में पीएचडी की छात्रा ने अपने गाइड पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। वहीं राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामला उनके समक्ष पहुंचा है और इसकी जांच करवाई जाएगी। उक्त छात्रा को न्याय दिलाया जाएगा।
कुछ सालों से विवादों में आ रहा कृषि विवि
कभी शोध और कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कृषि विवि कुछ सालों से विवादों में आ रहा है। वर्ष 2013 में भी इस विवि की बेसिक साइंस की एक छात्रा ने पालमपुर में ढांक से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय भी उक्त छात्रा के सुसाइड नोट में कृषि विवि के बेसिक साइंस कॉलेज में तैनात एक महिला व पुरुष शिक्षक को जिम्मेवार ठहराया गया था, ऐसे में अब फिर से सामने आ रही इस घटना से विवि की व्यवस्था पर ही सवाल उठने लग पड़े हैं।
तानाशाही को खत्म करने का काम करेगी विद्यार्थी परिषद
पालमपुर में छात्रा के उत्पीडऩ को लेकर एबीवीपी के प्रान्त मंत्री राहुल राणा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् अब इस लड़ाई को अपना मानते हुए मैदान में प्रशासन के खिलाफ लड़ेगी और छात्रा की समस्या का निदान करेगी और उक्त शिक्षण संस्थान की तानाशाही को खत्म करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में शिक्षण संस्थान के मुखिया को छात्रा द्वारा शिकायत करने पर भी छात्रा की समस्या का समाधान करने की बजाए छात्रा को वाइवा में फेल करने के लिए संस्था के एक बड़े मुखिया खुद आ जाते हैं।