Edited By Vijay, Updated: 18 Jan, 2020 10:45 PM

उपमंडल में जेआईएमसी विशाल शिओकांद की अदालत में लोग उस समय हैरान रह गए जब ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान भुगतने के लिए एक व्यक्ति नशे में धुत्त होकर पहुंच गया। हुआ यूं कि जेएमआईसी विशाल शिओकांद अदालत संख्या-2 में विभिन्न मामलों की सुनवाई कर रहे थे.....
पांवटा साहिब (ब्यूरो): उपमंडल में जेआईएमसी विशाल शिओकांद की अदालत में लोग उस समय हैरान रह गए जब ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान भुगतने के लिए एक व्यक्ति नशे में धुत्त होकर पहुंच गया। हुआ यूं कि जेएमआईसी विशाल शिओकांद अदालत संख्या-2 में विभिन्न मामलों की सुनवाई कर रहे थे, तभी ड्रिंक एंड ड्राइव के एक मामले की सुनवाई के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार (30) पुत्र मान सिंह निवासी सिंघपुरा पांवटा साहिब अदालत में नशे में धुत्त होकर पहुंचा।
अभियुक्त की हालत देख जेएमआईसी ने तत्काल अल्कोहल मीटर मंगवा कर पुलिस को नशे का स्तर जांचने के आदेश दिए। नशे में आपे से बाहर पाए जाने पर जेएमआईसी ने दोषी को 3 दिन के लिए नाहन न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बारे में पूछे जाने पर पांवटा साहिब पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति को ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में 3 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।