Himachal Weather: फिर बदलेगा मौसम, इस दिन तक मौसम खराब रहने का अलर्ट, जानिए अपडेट

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Apr, 2025 10:58 AM

weather will change again alert of bad weather till this day

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल की तपती गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा बुधवार और वीरवार को हिमाचल के कुछ हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद, 18 और 19 अप्रैल को पूरे...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अप्रैल की तपती गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा बुधवार और वीरवार को हिमाचल के कुछ हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद, 18 और 19 अप्रैल को पूरे राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम प्रणाली 18 से 20 अप्रैल तक राज्यभर में भारी बारिश की आशंका जताती है। इसके बाद, 21 अप्रैल को भी मौसम खराब रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है और साथ ही एडवाइजरी भी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम की मार से विभिन्न गतिविधियाँ प्रभावित हो सकती हैं। विभाग ने लोगों से घर के अंदर रहने और बाहरी गतिविधियों को कम करने की अपील की है। इसके अलावा, सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करने की भी सलाह दी गई है, ताकि किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।

हिमाचल प्रदेश के बागवानी क्षेत्र में भी इस मौसम बदलाव का खास असर पड़ने वाला है। इस समय सेब और अन्य गुठलीदार फलों में फ्लावरिंग और सेटिंग का दौर चल रहा है। अगर मौसम में और ठंडक आई, तो फ्लावरिंग प्रभावित हो सकती है। साथ ही, अगर ओलावृष्टि हुई तो बागवानी को भी भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गेहूं की कटाई भी चल रही है, और यदि बारिश होती है, तो फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में मंगलवार को मिलाजुला मौसम रहा। जहां ऊना में पारा 37.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं राजधानी शिमला में बादल छाए रहे। ऊना में गर्मी से पसीना छूट रहा था, जबकि शिमला में मौसम ठंडा बना हुआ था। इस मौसम के बदलाव के चलते प्रदेश के सभी नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!