Edited By Vijay, Updated: 04 Jul, 2023 10:04 PM

धीमा पड़ा मानसून बुधवार से फिर से करवट बदलेगा और आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश व अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मौसम 10 जुलाई तक खराब रहेगा। मानसून की हो रही बारिश के कारण जुलाई माह में भी राज्य के लोग और पर्यटक सुहावने मौसम का लुत्फ...
शिमला (संतोष): धीमा पड़ा मानसून बुधवार से फिर से करवट बदलेगा और आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश व अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मौसम 10 जुलाई तक खराब रहेगा। मानसून की हो रही बारिश के कारण जुलाई माह में भी राज्य के लोग और पर्यटक सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। अधिकतम तापमान में -4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है जबकि मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी का लोग सामना कर रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं और चार दिन मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी करते हुए संबंधित विभागों द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने की एडवाइजरी जारी की है। 5, 6, 7 व 8 जुलाई के लिए राज्य में भारी बारिश व अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
शिमला व आसपास के भागों में हल्की बारिश दर्ज
मंगलवार सुबह शिमला व आसपास के भागों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसमें शिमला में 0.5, ऊना में 1, नाहन में 21.7, कांगड़ा में 8, मंडी में 14, बिलासपुर में 5, डल्हौजी में 3, सेओबाग में 5 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के तहत काहू में 7, धर्मशाला, देहरा-गोपीपुर, बैजनाथ में 5, नगरोटा सूरियां, रामपुर बुशहर, अघार में 3, गुलेर, नादौन, नयनादेवी में 3, अम्ब, ऊना, कसौली में 2-2, अर्की, नाहन, बीबीएमबी, पालमपुर, बिलासपुर, बरठीं, भरवाईं, मैहरे में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मंगलवार को हमीरपुर में अधिकतम तापमान 33.4, नारकंडा में न्यूनतम तापमान 13.8 दर्ज हुआ है जबकि राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रहा है।
पर्यटकों व स्थानीय लोगों को एडवाइजरी का पालन करने की सलाह
मौसम विभाग ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से मौसम को लेकर जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। बरसात में नदी-नालों से दूर रहने व भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों की ओर न जाने की सलाह दी है। ट्रैफिक टूरिस्ट व रेलवे पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बरसात में प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे ऊपरी शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चम्बा जिला में यात्रा करते समय मौसम और सड़क की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। किसी भी संकट की स्थिति में आपातकालीन नंबर 112 व 1077 व स्थानीय पुलिस स्टेशन के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को पर्यटन विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि यात्रा करते समय अपने मोबाइल की जीपीएस लोकेशन हमेशा ऑन रखें। मौसम की पूर्व जानकारी के अनुसार ही यात्रा आरंभ करें।
बढ़ता ही जा रहा नुक्सान का आंकड़ा
मानसून की छुटपुट हो रही वर्षा के बावजूद भी राज्य में नुक्सान का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में एक लाख से अधिक का नुक्सान आंका गया है और 11 दिनों में नुक्सान का कुल आंकड़ा 2.75 अरब पार कर गया है। इसमें जल शक्ति विभाग को 100.97, लोक निर्माण विभाग को 144.04, बिजली बोर्ड को 0.92, बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ व शहरी विकास विभाग को 0.38 करोड़ का नुक्सान हो चुका है। मृतक की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। राज्य में अभी भी 33 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं और इन्हें खोलने के लिए 117 मशीनरी लगाई हुई हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here