Edited By Vijay, Updated: 30 Mar, 2023 08:17 PM
राज्य में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जबकि 1 व 3 अप्रैल को यैलो अलर्ट रहेगा। सिर्फ 2 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा लेकिन इस दौरान मौसम विभाग द्वारा राज्य के निचली व मध्यम पहाड़ियों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
शिमला (संतोष): राज्य में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जबकि 1 व 3 अप्रैल को यैलो अलर्ट रहेगा। सिर्फ 2 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा लेकिन इस दौरान मौसम विभाग द्वारा राज्य के निचली व मध्यम पहाड़ियों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। ओलावृष्टि से खड़ी फसलों व पौधों सहित नए पौधे को नुक्सान होने का अंदेशा जताया गया है। फसलों पर ओलारोधी जालियों का प्रयोग व जहां संभव हो वहां एंटी हेलगन लगाने की मौसम विभाग ने हिदायत जारी की है।
शिमला सहित कई जगहों पर हुई बारिश
वीरवार को शिमला सहित प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में भी कमी आई है। रामपुर में 3, भुंतर, बंजार व सराहन में 1-1 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। ऊना में अधिकतम 31.4 डिग्री तापमान जबकि केलांग में -1.0 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में और 2 अप्रैल की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावनाएं हैं, जिससे 3 अप्रैल को भी यैलो अलर्ट रहेगा, ऐसे में प्रदेश के कम ऊंचे और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश हो सकती है जबकि रविवार को मौसम साफ और फिर सोमवार को मौसम परेशानी देगा।
तापमान पर एक नजर
शिमला में 8.8, सुंदरनगर में 10.1, भुंतर में 7.8, कल्पा में 2.8, धर्मशाला में 12.2, ऊना में 14.6, नाहन में 10.3, केलांग माइनस में 1.0, पालमपुर में 10.0, सोलन में 9.2, मनाली में 5.5, कांगड़ा में 13.8, मंडी में 11.6, बिलासपुर में 15.0, हमीरपुर में 12.2, चम्बा में 10.9, डल्हौजी में 8.0, जुब्बड़हट्टी में 10.4, कुफरी में 6.5, कुकुमसेरी में 0.3, नारकंडा में 4.5, रिकांगपिओ में 6.0, धौलाकुआं में 14.0, बरठी में 12.0, पांवटा साहिब में 16.0 और सराहन में 7.5 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here