Edited By Vijay, Updated: 04 Mar, 2023 11:21 PM

शादियों की तैयारियों में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। हिमाचल में अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 10 मार्च तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी। इस दौरान तापमान में बढ़ौतरी होने की...
शिमला/केलांग (राजेश/ ब्यूरो): शादियों की तैयारियों में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। हिमाचल में अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 10 मार्च तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी। इस दौरान तापमान में बढ़ौतरी होने की संभावना है। शनिवार को ऊना में अधिकतम तामपान 31 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति सहित पर्यटन नगरी मनाली में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। 3 दिन से ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों में हिमपात हो रहा है, जिससे निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शनिवार को अटल टनल सहित रोहतांग, कुंजुंम, बारालाचा और शिंकुला दर्रों सहित सैवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, पतालसू पीक, घेपन पीक व हनुमान टिब्बा आदि चोटियों पर बर्फबारी हुई।
अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद
हिमपात के कारण अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। हल्की बर्फबारी के बीच मनाली-लेह मार्ग पर पांगी और लाहौल के लोगों की आवाजाही जारी रही। हालांकि स्थानीय लोगों को आपातकाल में सिर्फ फोर बाई फोर और चेन लगी टाटा सूमो में ही सफर करने की अनुमति दी गई, वहीं पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में ही रोका गया। सुबह से ही मनाली में आसमान पर बादल छाए रहे, वहीं निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों और आम लोगों को हिदायत दी है कि अनावश्यक ऊंचे इलाकों की ओर न जाएं।
एक दिन बाद ही लाहौल के लिए बस सेवा बंद
लाहौल में हिमपात होने से बस सेवा भी प्रभावित हुई है। लगभग 2 महीने बाद शुक्रवार को ही यह सेवा शुरू हुई जोकि एक दिन सुचारू रहने के बाद दूसरे दिन बंद हो गई। दूसरी ओर बीआरओ की सड़कों की बहाली भी प्रभावित हुई।
सूखे से कृषि को 95 करोड़ का नुक्सान
सर्दियों के मौसम में प्रदेश में सूखे के कारण अकेले कृषि विभाग को 95 करोड़ रुपए से ज्यादा नुक्सान हो चुका है। गेहूं की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा पेयजल स्कीमों में से केवल 12 स्कीमों में सूखे का असर देखने को मिला है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here