Edited By Vijay, Updated: 20 Jun, 2025 12:14 PM
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने पूरे जोर-शोर से दस्तक दे दी है, जिससे राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने पूरे जोर-शोर से दस्तक दे दी है, जिससे राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी शिमला और कांगड़ा सहित कई अन्य क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। इस पहली मानसूनी बारिश ने जहां एक ओर नदी-नालों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि की है, वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाओं की सूचनाएं भी मिल रही हैं।
मंडी के पंडोह में स्कूल बना तालाब
मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार शहीद इंद्र सिंह माध्यमिक पाठशाला पंडोह में भारी जलभराव हो गया है। बारिश के पानी से स्कूल परिसर पूरी तरह भर गया, जिसने एक छोटे तालाब का रूप ले लिया। इससे स्कूल में सामान्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और छात्रों व स्टाफ को असुविधा का सामना करना पड़ा है।
कांगड़ा और शिमला में भूस्खलन से यातायात बाधित
कांगड़ा जिले में मानसून की पहली बारिश के कारण गग्गल-धर्मशाला मार्ग पर सकोह के पास भीषण भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के मलबे से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है, जिसके चलते यह महत्वपूर्ण मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है।
इसी तरह, शिमला में भी जतोग कैंट के पास भूस्खलन की घटना सामने आई है। इस भूस्खलन की चपेट में एक पिकअप जीप आ गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ। बचाव कार्य जारी है और फिलहाल यह मार्ग भी यातायात के लिए बंद है। शिमला जिले में त्यूणी-हाटकोटी सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट जाने से भी आवागमन प्रभावित हुआ है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर करीब से नजर रख रही हैं और बाधित मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित रहें।

22 जून काे भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 जून के दौरान ऊना व बिलासपुर, 21 व 22 जून को हमीरपुर, शिमला व सिरमौर, 22 व 23 जून को कांगड़ा, 21 जून को मंडी व सोलन में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा, जबकि 22 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व हमीरपुर में बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को कोई अलर्ट नहीं रहेगा, लेकिन मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 20 से 25 जून को राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों व उच्च पर्वतीय क्षेत्र के कुछ भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ अनेक से अधिकांश भागों में वर्षा होने की संभावना है, जिसकी तीव्रता 22 व 25 जून को रहने की संभावना है। 21 जून से 25 जून तक राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम व मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक