Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2023 12:06 AM
![weather may deteriorate in himachal today chances of snowfall](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_12image_23_55_326987307snwofall-ll.jpg)
हिमाचल में शनिवार से मौसम करवट बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात होने का मौसम विभाग ने अंदेशा जताया हुआ है। हालांकि 17 दिसम्बर से लेकर 21 दिसम्बर तक फिर से मौसम साफ व शुष्क रहेगा।
शिमला/कुल्लू (संतोष/शंभू प्रकाश): हिमाचल में शनिवार से मौसम करवट बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात होने का मौसम विभाग ने अंदेशा जताया हुआ है। हालांकि 17 दिसम्बर से लेकर 21 दिसम्बर तक फिर से मौसम साफ व शुष्क रहेगा। मौसम के करवट बदलने से शीतलहर में इजाफा हो सकता है। जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति और रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित अन्य ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फ के फाहे गिरने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा, जिससे धूप न खिलने के कारण ठंड बढ़ गई। ऊना में अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here