Edited By Vijay, Updated: 06 Aug, 2021 07:04 PM
![virendra kashyap became chairman of state scheduled caste commission](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_8image_18_21_411679102virenderkashyap-ll.jpg)
प्रदेश सरकार ने पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सोलन शहर के रहने वाले पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप स्वर्गीय विश्वराम कश्यप के बेटे हैं।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सोलन शहर के रहने वाले पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप स्वर्गीय विश्वराम कश्यप के बेटे हैं। इसी तरह से जिला कांगड़ा के तहत ज्वालामुखी के रामलोक धनोटिया को हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। रामलोक धनोटिया ज्वालामुखी के गुम्मर के ऊमर गांव के रहने वाले हैं। प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें कि साढ़े 3 साल का कार्यकाल पूरा कर रही जयराम सरकार अब राजनीतिक नियुक्तियां कर अंदरखाते नाराज चल रहे बीजेपी नेताओं को साधने का प्रयास करने में जुटी है, जिसके चलते बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले श्री नयनादेवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा को राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। रणधीर शर्मा वर्तमान में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता हैं।
इसी तरह प्रदेश सरकार ने राज्य भवन और अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर डॉ राकेश कुमार बबली को नियुक्ति दी है। यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी। नियुक्ति के संबंध में राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राकेश बबली वर्तमान में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।