Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 09:52 PM

पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले की जांच के लिए एसएसपी शिमला संजीव गांधी द्वारा गठित 7 विशेषज्ञ अधिकारियों की एसआईटी ने सोमवार को निलंबित निदेशक देशराज से 6 घंटे तक लंबी पूछताछ की।
शिमला (संतोष): पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले की जांच के लिए एसएसपी शिमला संजीव गांधी द्वारा गठित 7 विशेषज्ञ अधिकारियों की एसआईटी ने सोमवार को निलंबित निदेशक देशराज से 6 घंटे तक लंबी पूछताछ की। एसआईटी ने विमल नेगी के लापता होने से लेकर उनके बिलासपुर के पास मिले शव और कार्यालय में विमल नेगी के व्यवहार, अनैतिक दबाव आदि के बारे में प्रश्नों की लंबी फेहरिस्त तैयार की हुई है जिसमें निलंबित निदेशक से सोमवार को भी लंबी पूछताछ की गई।
इससे पहले एसआईटी रविवार को भी देशराज से 6 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। हालांकि सोमवार को पावर कार्पोरेशन के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा को भी पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन उन्होंने हाईकोर्ट का रुख कर लिया और 9 अप्रैल तक अग्रिम जमानत हासिल कर ली है। देशराज को पहले ही सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली हुई है।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि जितने भी इस मामले के संदिग्ध हैं उन सभी को नोटिस भेजे गए हैं और सभी से पूछताछ की जाएगी। मामले की हर परत को सुलझाने के लिए निष्पक्ष रूप से काम किया जा रहा है और निलंबित निदेशक देशराज से सोमवार को फिर से छह घंटे की पूछताछ हुई है जबकि मीणा ने हाईकोर्ट का रुख किया है।