Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2019 04:29 PM
वीरवार को उप तहसील नम्होल में स्थानीय लोगों ने एक वाहन चालक की पिटाई कर दी। जानाकरी के अनुसार उक्त पंजाब नंबर के वाहन में लाए गए 2 बैलों को चालक घ्याल टेपरा सड़क पर उतार था। उसे ऐसा करते किसी ग्रामीण ने देख लिया।
बिलासपुर (मुकेश): वीरवार को उप तहसील नम्होल में स्थानीय लोगों ने एक वाहन चालक की पिटाई कर दी। जानाकरी के अनुसार उक्त पंजाब नंबर के वाहन में लाए गए 2 बैलों को चालक घ्याल टेपरा सड़क पर उतार था। उसे ऐसा करते किसी ग्रामीण ने देख लिया। इसके बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा वाहन चालक से पूछताछ की, जिस पर उसने बताया कि उसे बैलो को रोपड़ छोडऩे के लिए पैसे दिए गए थे लेकिन उसने नम्होल में ही छोड़ दिए, जिस पर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने गाड़ी सहित चौकी पहुंचाए बैल
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी नम्होल को दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर आकर गाड़ी चालक तथा गाड़ी में भरे बैलों को गाड़ी सहित चौकी ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले ही नम्होल में बेसहारा पशुओं का झुंड बना हुआ है और गाड़ी चालक अब और पशु यहां छोड़ रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ आगामी कारवाई जारी है।