Edited By Vijay, Updated: 10 Jan, 2026 07:58 PM

राज्य में वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी के प्रयास के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब राजधानी शिमला में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डाॅ. यूनुस की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास किया गया।
शिमला (संतोष): राज्य में वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी के प्रयास के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब राजधानी शिमला में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डाॅ. यूनुस की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास किया गया। ठगों ने उनके नाम और तस्वीरों का उपयोग करके लोगों से पैसे की मांग की। डाॅ. यूनुस ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस फेक आईडी का स्वयं खुलासा किया और लोगों से इसे रिपोर्ट करने का अनुरोध किया।
बता दें कि शिमला में इससे पहले भी शिमला डीसी और एसडीएम शहरी शिमला की फर्जी आईडी बनाकर ठगी और इसके दुरुपयोग के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। बता दें कि डाॅ. यूनुस 2010 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। वह कई जिलों में डीसी का कार्यभार संभाल चुके हैं। वह एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं और वर्तमान में वह आबकारी आयुक्त के पद पर आसीन हैं और उनके पास उद्योग विभाग के निदेशक का चार्ज है।
आईएएस अधिकारी यूनुस के पास यह मामला पहुंचा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि मेरे नाम और तस्वीरों का उपयोग करके कुछ नकली फेसबुक अकाऊंट चलाए जा रहे हैं। मैं सभी मित्रों से अनुरोध करता हूं कि इन अकाऊंट्स को स्वीकार न करें और न ही इनके साथ कोई संपर्क करें। इस मामले की सूचना फेसबुक और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए दी जा चुकी है। कृप्या इन फर्जी प्रोफाइल्स को रिपोर्ट करके सहयोग करें।