बस में सफर कर रहे सेना पुलिस के जवान का बैग ले उड़े शातिर, हजारों रुपए का लगाया चूना

Edited By Vijay, Updated: 03 Dec, 2019 09:28 PM

vicious blown the bag of army police man

मंडी जिला के सुंदरनगर में सेना पुलिस के एक जवान को शातिरों द्वारा हजारों रुपए का चूना लगाया गया है। इसकी शिकायत पीड़ित ने बीएसएल पुलिस थाना कालोनी में दर्ज करवा दी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अमनेंद्र पाल सिंह पुत्र करमजीत सिंह गांव बुढेल,...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सुंदरनगर में सेना पुलिस के एक जवान को शातिरों द्वारा हजारों रुपए का चूना लगाया गया है। इसकी शिकायत पीड़ित ने बीएसएल पुलिस थाना कालोनी में दर्ज करवा दी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अमनेंद्र पाल सिंह पुत्र करमजीत सिंह गांव बुढेल, डाकघर केसी गुरूसर सुधार, तहसील रायकोट, जिला लुधियाना ने कहा कि वह रोहतांग टनल में कार्यरत है। मंगलवार सुबह वह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए लुधियाना से मनाली आ रहा था।

इसी दौरान देर रात जब वह बस स्टैंड मंडी पहुंचा तो उसने अपनी सीट के ऊपर रैक में रखे हुए एक बैग को गायब पाया। इसके उपरांत उसने बैग को लेकर बस के कंडक्टर और अन्य सवारियों से पूछताछ की तो कंडक्टर ने उसे सुंदरनगर के नरेश चौक में 2-3  सवारियों के बस से नीचे उतरने के समय लाल बैग को भी साथ ले जाने के बारे में बताया। उक्त जवान का बैग भी लाल व काले रंग का था। इस पर पीड़ित ने सुंदरनगर आकर मामले की शिकायत बीएसएल थाना पुलिस को दी।

वहीं मामले में रोचक मोड़ तब आया जब मंगलवार दोपहर को बैग गायब करने वाला एक शातिर नरेश चौक के समीप एक दुकान में पहुंचा। उसने वहां पर उस बैग को अपना बैग बताकर कुछ देर दुकान में रख दिया तथा दुकानदार को कुछ समय में वापस लौटने का आश्वासन दिया लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जब शक के आधार पर दुकानदार द्वारा बैग खोलकर चैक किया तो उसमें कुछ फोन नंबर मिले, जिनके माध्यम से सेना के जवान के साथ संपर्क किया गया।

सूचना मिलते ही सेना का जवान सुंदरनगर पहुंचा, जहां उक्त बैग उसके हवाले किया गया। जब उसने बैग को चैक किया तो बैग से लगभग 15 हजार मूल्य के डॉलर, रुपए, एटीएम कार्ड, हार्ड डिस्क और 2 मोबाइल फोन गायब पाए। अमनेंद्र ने स्थानीय दुकानदारों से आग्रह किया है कि अगर कोई भी मोबाइल फोन या डॉलर चेंज करवाने आता है तो बीएसएल पुलिस थाना में या 09878422291 व 7864999990 इसकी जानकारी दें। मामले की पुष्टि एसएचओ बीएसएल कालोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!