Edited By Vijay, Updated: 23 Jan, 2022 09:08 PM

विधायक राकेश जम्वाल ने कलौहड में 13 लाख 14 हजार रुपए से बने पशु औषधालय के भवन का उद्घाटन करने के साथ ही बीणा में 60 लाख रुपए से बने राजकीय हाई स्कूल के भवन तथा 3 लाख रुपए से बने बीणा-चंद्रसाई संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया।
सुंदरनगर (सोनी): विधायक राकेश जम्वाल ने कलौहड में 13 लाख 14 हजार रुपए से बने पशु औषधालय के भवन का उद्घाटन करने के साथ ही बीणा में 60 लाख रुपए से बने राजकीय हाई स्कूल के भवन तथा 3 लाख रुपए से बने बीणा-चंद्रसाई संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने चंद्रसाई में 16 लाख 73 हजार रुपए से स्थापित बिजली ट्रांसफार्मर तथा वीणा में 3 लाख रुपए से स्थापित ट्रांसफार्मर का भी शुभारंभ किया और 36 लाख रुपए से बनने वाले बीणा के पंचायत भवन का शिलान्यास किया। इसी अवसर पर उन्होंने युवक मंडल को खेल के सामान के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा करने सहित कहा कि इस युवक मंडल के आदर्श युवक मंडल बनने पर इसे और 5 हजार रुपए भी मिलेंगे।

विधायक ने बीणा के राजकीय हाई स्कूल के प्रांगण के लिए 5 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इसी के साथ उन्होंने पीने के पानी के टैंक बनाने, महिला मंडल भवन की मुरम्मत करवाने, चंद्रसाई सड़क को आगे तक बढ़ाने, पंचायत घर से बिजली की लाइन को बदलने तथा अन्य हो रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, अधिशासी अभियंता डीआर चौहान एसडीओ गुलाब सिंह, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र ठाकुर भी वहां मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here