Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 04:23 PM

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां के एनएसएस स्वयंसेवी निशांत ठाकुर ने बीते दिनों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) विद्यालय ऊना में आयोजित प्री-आरडी कैम्प में अपने शानदार प्रदर्शन से शिमला में आयोजित होने वाली गणतन्त्र दिवस परेड में अपना स्थान...
संतोषगढ़ (मनीश): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलां के एनएसएस स्वयंसेवी निशांत ठाकुर ने बीते दिनों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) विद्यालय ऊना में आयोजित प्री-आरडी कैम्प में अपने शानदार प्रदर्शन से शिमला में आयोजित होने वाली गणतन्त्र दिवस परेड में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। आज स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा निशांत ठाकुर को सम्मानित किया गया और उसके परिवारजनों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश जसवाल, एनएसएस प्रभारी विजय भारद्वाज, आरती शर्मां, अमित कुमार, जरनैल सिंह, मीना कुमारी व निशांत मैनन आदि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।