Edited By Jyoti M, Updated: 06 Nov, 2025 10:56 AM

हमीरपुर शहर में वाहनों को पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है, जिसके चलते शहर में सरकारी और निजी सभी पार्किंगें वाहनों से भरी रहती हैं। लोग शहर में आने पर अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करते हैं। वहीं नगर निगम हमीरपुर ने लोगों की सुविधा के लिए 2-3...
हमीरपुर, (राजीव) : हमीरपुर शहर में वाहनों को पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है, जिसके चलते शहर में सरकारी और निजी सभी पार्किंगें वाहनों से भरी रहती हैं। लोग शहर में आने पर अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करते हैं। वहीं नगर निगम हमीरपुर ने लोगों की सुविधा के लिए 2-3 पार्किंगें शहर में बनवाई हैं, लेकिन वाहनों की संख्या के हिसाब से यह बेहद छोटी पड़ गई हैं। इसके चलते नगर निगम प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए टाऊन हॉल के प्रांगण में भी एक पार्किंग बनाई है, ताकि लोग नगर निगम ऑफिस में काम करवाने आएं तो उन्हें यहां पर ही पार्किंग की सुविधा मिल सके।
टाऊन हॉल की पार्किंग में वाहनों की पार्किंग का समय 1 से 24 घंटे तक ही निर्धारित किया गया है, ताकि टाऊन हॉल के प्रांगण की पार्किंग में लोगों को कोई समस्या न आए। इसके बावजूद कुछ लोगों ने टाऊन हॉल की पार्किंग को अपनी निजी पार्किंग समझ रखा है और कई दिनों से उनके वाहन पार्किंग में लगे हुए हैं। इससे टाऊन हॉल में जब किसी विवाह या अन्य कार्यक्रम की बुकिंग होती है तो लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं अब नगर निगम कमिश्नर ने शिकायतें मिलने पर टाऊन हॉल की पार्किंग में 3 दिन से ज्यादा वाहन खड़े करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसके निर्देश बाकायदा पार्किंग फीस के बोर्ड पर चिपका दिए हैं।
नगर निगम के कमिश्नर राकेश शर्मा का कहना है कि टाऊन हॉल की पार्किंग कुछ घंटों या 1-2 दिनों तक ही हो सकती है। कुछ लोगों ने यहां अपने वाहन पक्के ही पार्क कर दिए हैं, जिसके चलते अब नगर निगम प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। आदेशों की अवहेलना करने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।