Edited By Vijay, Updated: 12 Jul, 2025 06:58 PM

वन संपदा की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खुशीनगर में नाके के दौरान विभागीय टीम ने एक गाड़ी से बिरोजा से भरे 126 टीन बरामद किए हैं।
नूरपुर (ब्यूरो): वन संपदा की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खुशीनगर में नाके के दौरान विभागीय टीम ने एक गाड़ी से बिरोजा से भरे 126 टीन बरामद किए हैं। यह खेप अवैध रूप से शाहपुर से होशियारपुर ले जाई जा रही थी। इस कार्रवाई में जहां वाहन को जब्त किया गया, वहीं चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
वन मंडल अधिकारी नूरपुर अमित शर्मा ने बताया कि वन संपदा की सुरक्षा के लिए नूरपुर मंडल के अंतर्गत करीब 10 स्थानों पर नाके लगाए गए थे। इसी अभियान के तहत खुशीनगर में आरओ जगजीत चावला की अगुवाई में एक संदिग्ध वाहन को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में बिरोजा पाया गया, जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि यह माल शाहपुर से लोड किया गया था और बिना किसी वैध दस्तावेज के होशियारपुर पहुंचाया जाना था। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन व बिरोजा जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। अमित शर्मा ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और विभाग वन संपदा की रक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।