Edited By Vijay, Updated: 11 May, 2023 05:20 PM

कर्नाटक में जो लोग 'द केरल स्टोरी' फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वह भारत की मासूम बेटियों के दुश्मन हैं। इस फिल्म का विरोध राष्ट्र हित में नहीं है। यह बात गग्गल एयरपोर्ट पर पत्रकारों द्वारा अनुराग ठाकुर से 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर पूछे गए सवालों...
गग्गल (अनजान): कर्नाटक में जो लोग 'द केरल स्टोरी' फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वह भारत की मासूम बेटियों के दुश्मन हैं। इस फिल्म का विरोध राष्ट्र हित में नहीं है। यह बात गग्गल एयरपोर्ट पर पत्रकारों द्वारा अनुराग ठाकुर से 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर किसी भी सूरत में प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए। समाज विरोधी तत्वों ने फिल्म कश्मीर फाइल्स का भी विरोध किया था। उन्होंने कहा कि केरल स्टोरी फिल्म का विरोध धर्मांतरण से जुड़े धर्म विरोधी लोग कर रहे हैं।
खिलाड़ियों की मांग पर दर्ज हुई एफआईआर, अब धरना खत्म करना चाहिए
हिमाचल दौरे पर आए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ियों को अपना धरना समाप्त करना चाहिए क्योंकि उनकी मांग अनुसार एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज की है। जांच पूरी होने तक खिलाड़ियों को धरना-प्रदर्शन खत्म करना चाहिए।
आईपीएल मैचों से पूरे विश्व में पहुंच रहे हिमाचली संस्कृति के नजारे
धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में मैचों के आयोजन से धर्मशाला और इलाके के प्राकृतिक सौंदर्य के नजारे व हिमाचली संस्कृति के नजारे पूरे विश्व में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2004 के बाद धर्मशाला में अभूतपूर्व विकासात्मक बदलाव आया है। एक समय था जब गग्गल एयरपोर्ट पर एक भी विमान सेवा नहीं थी और अब 7-7 उड़ानें रोज हो रही हैं। एक समय था जब एक भी फाइव स्टार होटल धर्मशाला इलाके में नहीं था और आज होटलों की कोई कमी नहीं है।
चुनाव परिणाम आने का इंतजार करो
हाल ही में कर्नाटक आदि में हुए चुनावों को लेकर एगिजट पोल द्वारा दिखाए जा रहे सर्वेक्षणों को लेकर पूछने पर अनुराग ने कहा कि यह सर्वेक्षण हैं। 15 मई तक तथा चुनाव परिणाम आने का इंतजार करो। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री को गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में भी राजस्थान की तरह मनमुटाव चल रहा है जो कि जग जाहिर है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here